Virat Kohli vs Imran Khan: Imran Khan has edged past modern-day great Virat Kohli | वनइंडिया हिंदी

2021-01-13 467


Legendary Pakistan captain Imran Khan has edged past modern-day great Virat Kohli of India in a Twitter poll for best player who improved their individual performances after becoming captains, conducted by the International Cricket Council. The poll draw 536,346 votes with fans asked to choose among Kohli, Imran, AB de Villiers and Meg Lanning.

अब आइसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक सवाल क्रिकेट फैंस से पूछा। आइसीसी ने पूछा कि, दुनिया का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर कौन है और इसके लिए चार विकल्प दिए गए। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स, ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी व कप्तान मेग लैनिंग व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान के नाम शामिल थे। इस सवाल का जवाब देने के लिए सिर्फ 24 घंटे के समय दिया गया था, लेकिन इसके बाद जो नतीजा आया वो थोड़ा चौंकाने वाला रहा। इमरान खान बाजी मार चुके थे जिन्होंने साल 1992 में पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था।

#ViratKohli #ImranKhan #ICCtwitter